कंप्यूटर एक मशीन है जो डेटा को स्टोर करने और निर्देशों का पालन करता है। कंप्यूटर मुख्य हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से मिलकर बना होता हैं. Computer शब्द, हमारे Latin शब्द से लिया गया था . जिसका अर्थ Calculation करना या गणना करना होता है . जो यह तीन तरह से काम होता है. पहले डाटा को स्टोर करना जिसको Input कहते है . उसके बाद उसी डाटा को प्रोसेस करता है उसी प्रोसेस को कंप्यूटर में दिखा देता है जिसे Output कहते हैं.
कंप्यूटर का इतिहास
कंप्यूटर मुख्य रूप से 5 हिस्सों में बंटे हुए हैं.
अगर हम Computer की generation की बाद करते है तो ये अलग अलग पीड़ियों में विभाजित किया गया है जिससे हम समझने का प्रयास करते है
1. कंप्यूटर की पहली पीढ़ी – 1940-1956
सबसे पहले generation की शुरुआत कंप्यूटर के Vaccum tubes को circuitry और Magnetic Drum को memory के लिए इस्तमाल किया जाता था . जिनका size काफी बड़ा हुआ करता था . जिनको चलाने में काफी मुश्किल होती थी . इनका साइज ज्यादा बड़ा होने की वजह से इसमें heat की भी बहुत समस्या पैदा होती थी जिसकी वजह से ये ज्यादा दिन नही टिक पाए।
2. कंप्यूटर की दूसरी पीढ़ी – 1956-1963
Second generation के computers में transistors ने vaccum tubes की जगह ले ली. Transistor बहुत ही कम जगह लेते थे, छोटे थे, faster थे, सस्ते थे और ज्यादा Energy Efficient थे. ये पहले generation के कंप्यूटर की तुलना में कम heat generate करते थे लेकिन फिर भी इसमें heat की समस्या अभी भी थी.
इनमे High Level programming Language जैसे COBOL और FORTRAN को इस्तमाल में किया जाने लगा था.
3. कंप्यूटर की तीसरी पीढ़ी – 1964-1971
Third generation के कंप्यूटर में पहली बार Integrated Circuit का इस्तमाल किया जाने लगा था. जिसमे Transistors को छोटे छोटे कर silicon chip के अंदर इम्पोर्ट करते थे जिसे हम Semi Conductor कहते है. इससे कंप्यूटर की processing काम करने की क्षमता काफी बढ़ गयी.
पहली बार इस generation के computers को ज्यादा user friendly बनाने के लिए Monitors, keyboards और Operating System का इस्तमाल किया गया. इसे पहली बार Market में launch किया गया.
4. कंप्यूटर की चौथी पीढ़ी – 1971-1985
Forth generation से कंप्यूटर में Microprocessor का इस्तमाल किया जाने लगा जिससे हजारों की तादात में Integrated Circuit को एक साथ सिलिकॉन chip में जोड़ दिया गया. जिससे मशीन के साइज को कम करने में काफी मदद मिली
Microprocessor के इस्तमाल करने से कंप्यूटर की efficiency और ज्यादा बढ़ गयी. ये बहुत ही कम समय में बड़े बड़े कैलकुलेशन होना संभव हो पा रहे थे
5. कंप्यूटर की पांचवीं पीढ़ी – 1985-present
Fifth generation आज का समय है जहाँ Artificial Intelligence ने काफी टेक्नोलॉजी को बदल दिया इस नयी Technology में हम नए काम जैसे Speech recognition, Parallel Processing, Quantum Calculation जैसे कई एडवांस्ड बहुत तकनीक इस्तमाल किया जाने लगा है .
कंप्यूटर के प्रकार
1. Desktop
हम से काफी लोग Desktop कंप्यूटर का इस्तमाल अपने घरों, स्कूलों और अपने Personal काम के लिए करते है . जिन्हे हम अपनी इच्छानुसार कही भी सेट कर सकते है जिसके बहुत सारे Parts होते हैं जैसे Monitor, Keyboard, माउस , डीवीडी , यूपीएस आदि।
2. Laptop
Laptop के बारे में आप सभी लोग जानते होंगे जो की Battery के सहारे भी चल सकता है और इलेक्ट्रिसिटी होते हैं, ये बहुत ही ज्यादा portable होते हैं जिससे इन्हें कहीं भी और कभी भी ले जाया जा सकता हैं.
3. Tablet
अगर हम Tablet की बात करे तो इसमें हम Handheld कंप्यूटर भी कह सकते है क्यूंकि इसे बड़ी आसानी से हातों में पकड़ सकते है.
इसमें touch स्क्रीन होता है जिसे typing और navigation के लिए इस्तमाल करते है. Example- iPAD
कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो डेटा को स्वीकार करता है, उसे प्रोसेस करता है, और फिर उससे जुड़े नतीजे देता है. कंप्यूटर को ‘तेज़ कैलकुलेटर’ भी कहा जाता है. यह कई तरह के काम कर सकता है, जैसे कि डेटा को संग्रहीत करना, डेटा को प्रोसेस करना, और डेटा से जुड़े नतीजे देना
Himanshu Sahu