एंटीना क्या है ये कैसे काम करता है

आज से कुछ समय पहले हम लोगो के घरो में टीवी देखने के लिए एंटीना लगाया ज्यादा था और उस समय जरा सा भी हवा चलने लगती थी और टीवी आना बंद हो जाता था उस समय से लेकर अब तक काफी बदलाव हो चूका है जो एंटीना का काम सिग्नल को receive करने के लिए त्यार किया गया है जब कोई टेलीविज़न मैसेज को प्रसारण भेजती है तभी एंटीना की सहायता से सिग्नल को रिसीव करके टीवी पर दिखा देता है

एंटीना क्या है

एंटीना एक ऐसा डिवाइस है जो electromagnetic waves को transmit करके उसको रिसीव करने का काम करता है अधिकांश एंटीना  resonant devices  के होते है जो narrow frequency को ऑपरेट करने का काम करते है क्या आप लोगो को पता है एंटीना को चलाने के लिए उसमे रेडियो सिस्टम के साथ frequency  होना बहुत जरुरी है जिससे वो हमेशा connected रहना चाहिए इसका उपयोग केवल दी गयी direction  में ही किया जा सकता है नही तो ये signal  को receive  नही कर पाता है

एंटीना के बारे में कुछ मुख्य बाते जानते है

इसमें जो डायरेक्शन दी जाती है वो Field इन्टेन्सिटी की तरह काम करती है

इंटेरनसिटी एक प्रकार की पावर रेडिशन है जो एंटीना के करंट वोल्टेज को एक्साइट करता है

एंटीना का इनपुट हमेशा maximum power transfer के लिए काम आता है

एंटीना कितने टाइप का होता है

एंटीना मुख्य तीन प्रकार के होते है पहला जहा omni डायरेक्शनल की सभी डायरेक्शन को फैलाता है दूसरा semi  directional constricted फैशन में फैलता है तीसरा डायरेक्शनल एंटीना जिसमे narrow होती है जो की हाई  directional को फैलती है

एंटीना कैसे काम करता है

इसके लिए आपको   microphones का इस्तमाल करना पढ़ सकता है  जो आपकी आवाज को सुन सके और उन्हें इलेक्ट्रिक  energy में बदल सके . आप उस electricity को ले सकते हैं और उसके बाद उसे किसी  metal antenna तक भेजा जा सकता है

जहाँ ये antenna इसे  कई बार engery  देगा  जिससे काफी दूर  तक travel कर सकेगा, जितना ज्यादा आप इस signal को engery  देंगे  उतनी ही ज्यादा ये दुरी तय कर पायेगा. चूँकि ये electrons  electric current में back Side   movement करते हैं antenna के along में  ये एक न दिखाई देने वाला  electromagnetic radiation पैदा करते है  जो की radio waves की तरह होता है .

ये waves, दो तरह के होते है  partly electric और partly magnetic , जितनी हमारी लाइट की स्पीड होती है उस स्पीड से  travel करती है, और ये उसके साथ radio program को भी लेकर चलती है. जब हम लोग  घर में radio को चालू करते  है तो  उस station से kilometers दूर होता है तब क्या होता है ?

ये जो radio waves होते है जिन्हें  हम लोग metal antenna के द्वारा भजते है   और जो की electrons को wiggle back और forth को रोक कर रखता है .जिसकी सहायता से ये  electric current generate करता है — ये signal के माद्यम से  घर में  radio के electronic components को receive   करते हैं और उस signal को फिर से sound में बदल देते है  जिसकी आवाज हम और आप लोगो तक पहुंच जाती है

Transmitter और receiver antennas के design आपस में लगभग सामान होते है . जिस तरह  signal को send करने के लिए

 जिस antennas का इस्तेमाल किया जाता है  वो  Radio या TV station में काफी   बड़े  और भारीभरकम होते हैं वहीँ receivers जैसे की आप और हम जो घरों में इस्तमाल करते हैं radion channels या tv channels देखने के लिए ये बहुत ही छोटे होते हैं senders के तुलना में. लेकिन दोनों के काम एक ही होते हैं.

Subscribe to our Newsletter

Subscribe to our email newsletter to get the latest posts delivered right to your email.
Pure inspiration, zero spam ✨