आज के समय में अधिकांश लोगो को किसी न किसी programming के बारे मे थोड़ा बहुत जानकारी रहती है | इस Programming के मदद से हम आज के समय में software बना सकते है और वही एक software हमारी जिंदगी हमारी income के लिए काफी मदद करता है.
लेकिन काफी लोगो को programming लिखने में परेशानी होती है, इसी वजह से हम आज अपने वेब एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर में flowchart और Algorithm का प्रयोग करते है. जो हमारे सॉफ्टवेयर को बनाने में काफी मदद करता है जिसके जरिये आज हम किसी भी program को इनके द्वारा बनाये गए डायरेक्शन को फ्लो करके हम एक गुड सॉफ्टवेयर बना सकते है
फ्लोचार्ट बनाते समय काफी symbols का इस्तेमाल करते है इनको एक एक करके जानते है
Start/End
ये एक ऐसा सिंबल है जिसके बिना आप अपने फ्लोई चार्ट की शुरवात नही कर सकते है इस सिंबल का प्रयोग करके हम अपने फ्लोई चार्ट को स्टार्ट और एन्ड करते है . इसके बाद एक स्टॉप सिंबल उपयोग करते है जिसकी मदद से हम अपने फ्लो चार्ट को कभी भी रोक सकते है

Flow Lines (Arrow)
Flowchart किस दिशा में या फिर किस क्रम में रखना है, यह हम इस arrow का प्रयोग करके पता लगाते है आये जानते है एक example के माद्यम से जब हमारी एक कार एक दिशा से दूसरी दिशा में मूव करती है अगर वो
दिशा बदल दे एक्सीडेंट भी हो सकता है इसी प्रकार जब हम फ्लो चार्ट में डायरेक्शन बताते है उसी की मदद से हमारा प्रोग्राम तैयार होता है अगर हम ये नहीं बतायंगे तो हमारा द्वारा लिखा गया प्रोग्राम गलत हो जायेगा जिससे हमारा सॉफ्टवेयर रन करते समय error देगा

Input/Output
जब हमको अपने प्रोग्र्राम में Input देना या फिर output लेना होता है उसके लिए हम इस सिंबल का प्रयोग करते है. program में जब हम लोग output कीवर्ड का इस्तेमाल करते है वो हमको आउटपुट देता है मान लीजिए आपको ३ नंबर का गुणा करना है तो इसमें हम लोग ३ नंबर की वैल्यू को मल्टीप्लय कर देंगे जिसकी मदद से वो हुम्हे आउटपुट दे देगा यही पर जब हम आउटपुट कीवर्ड का इस्तेमाल करते है हमे आउटपुट मिल जाता है

Process
जब हम लोग अपने सिस्टम में input देते है , उसी data को जब हमे process करना होता है उसके लिए हम लोग इस चिन्ह का प्रयोग करते है। इस चिन्ह की मदद से हम किसी भी तरह का हिसाब जोड़ सकते है
Decision
जब किसी condition मतलब किसी situation को दिखाना होता है, तब हम कीवर्ड का प्रयोग इस्तेमाल करते है. इसका उत्तर ‘सही ’और ‘गलत’ या फिर ‘0’ और ‘1’ के रूप मे आता है. जैसे कोई भी संख्या Positive है या Negatives है यह पता लगाने के लिए हमें दोनों Numbers Comparisons करने की आवस्यकता है
